Latest Funny Viral Jokes and Chutkule in Hindi: आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हंसना और जरूरी हो गया है, क्योंकि लोग जल्द ही मानसिक तनाव का शिकार हो जाते हैं. हंसने से इंसान का चेहरा हमेशा खिला-खिला रहता है. इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स...
>एक लड़का स्कूल से जल्दी घर आ गया...
दादा- क्या हुआ बेटा, तुम बहुत जल्दी घर आ गए
लड़का- हां दादा, मैंने एक मच्छर को मारा तो टीचर ने भगा दिया
दादा- क्या? तुम सच बोल रहे हो, एक मच्छर मारने के लिए स्कूल से भगा दिया
लड़का- मच्छर टीचर के गाल पर बैठा हुआ था.
>लड़की वालें लड़का देखने गये...
लड़की वाले- हमें ऐसा लड़का चाहिए जो,
कुछ खाता पीता ना हो और कुछ गलत काम ना करता हो
पंडित जी- फिर तो आपको ऐसा लड़का,
अस्पताल के ICU वार्ड में मिलेगा
ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
>इंटरव्यू में बॉस ने पूछा - क्या आपको ब्रिटिश भाषा आती है?
लड़का- हां
बॉस- कुछ बोल के दिखाओ
लड़का- डूगना लागान डेना पडेगा बुवन!
बॉस- बॉस बेहोश.
>सुरेश- अगर मुझे दूसरा दिमाग लगवाने की जरूरत पड़ी तो मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगा
रमेश- मतलब तुम मानते हो कि मेरे पास जीनियस का दिमाग है?
सुरेश- नहीं, मुझे ऐसा दिमाग चाहिए जो पहले कभी यूज न हुआ हो.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है)