Latest Funny Viral Jokes and Chutkule in Hindi: हंसने से इंसान का चेहरा हमेशा खिला-खिला रहता है. हम सभी को हंसी को अपने जीवन का हिस्सा बना लेना चाहिए. हंसने से हम कई तरह की बीमारियों से बचे रहते हैं. इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं.
> लड़की देखने हरीश सपरिवार पहुंचा.
उनके सामने लड़की के गुणों की प्रशंसा की जा रही थी
लड़की वालों ने कहा, 'सीमा की आवाज कोयल जैसी है
उसकी गर्दन तो मोरनी के जैसी है, चाल हिरणी जैसी और स्वभाव में से तो गाय है।
हरीश ने कहा, 'जी, क्या इसमें कोई इंसानी गुण भी हैं?
> नौकरानी- मेम साब जल्दी आइये
आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है
मालकिन- अरे जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ ,
नौकरानी- मालकिन घबराने की कोई बात नहीं/
मैंने बच्चे को All Out पिला दिया है.
ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पत्नी ने पति से पूछा पत्नी- अच्छा यह बताओ कि तुम मूर्ख हो या मैं?
पति- (शान्त मन से) प्रिये ये बात तो सब लोग जानते हैं कि तुम अत्यन्त तीव्र बुद्धि की स्वामिनी हो
इसलिए यह कभी हो ही नहीं सकता कि तुम किसी मूर्ख व्यक्ति से शादी करो
पति का नाम राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए भेजा गया है.
> बैंक मैनेजर- कैश खत्म हो गया है कल आना
रामू- लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिए
मैनेजर- देखिए आप गुस्सा मत करिए, शांति से बात कीजिए
रामू- ठीक है बुलाओ शांति को, आज तो मैं उसी से बात करूंगा.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है)