Latest Funny Viral Jokes and Chutkule in Hindi: खुलकर हंसने से सारा स्ट्रेस बाहर निकल जाता है जिससे आप बिल्कुल तनाव मुक्त रहते हैं. ऐसे में तनाव से होने वाली मानसिक व शारीरिक समस्याओं से बचाव के लिए आपकी हंसी सेहत की चाबी है. जिस तरह हम शरीर के अंगों को स्वस्थ रखने के लिए दूसरे योग करते हैं, वैसे ही इसको भी करना जरुरी है. तो हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ मज़ेदार चुटकुले जिन्हें पढ़ कर आप भी बिना हसे नहीं रह पाएंगे...
> दोस्त - तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला...?
संजू - तेरे ही कहने पर उसे चेन गिफ्ट किया था, इसलिए निकाला...
दोस्त - चेन चांदी की थी क्या...?
संजू- नहीं साइकिल की.
> एक सिपाही ने मौका-ए-वारदात से थानेदार को फोन किया...
जनाब, यहां एक औरत ने अपने पति को गोली मार दी।
थानेदार - क्यों...?
सिपाही - क्योंकि आदमी पोंछा मारे हुए फर्श पर चढ़ गया था...
थानेदार - गिरफ्तार कर लिया औरत को...?
सिपाही - नहीं साहब, अभी पोंछा सूखा नहीं है.
ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> महिला - बाबा, मेरे और मेरे पति के बीच प्रेम कम हो गया है...
कोई उपाय बताओ..!!!
बाबा - बेटा, शनिवार को फेसबुक और रविवार को व्हाटसएप का उपवास रखो,
पहले जैसा प्रेम आ जाएगा...!!
>लड़का गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खड़ा था
तभी आंटी बाहर आयी
आंटी- क्यों खड़े हो ?
लड़का- ऐसे ही
आंटी- बेटा यही उम्र है, थोड़ा पढो लिखो कैरियर सेट कर लो
लड़का- आपकी लड़की तो मेरे से सेट हो नहीं रही, कैरियर क्या खाक सेट करूंगा.
> सुहागरात को पत्नी का घूंघट उठाकर रमेश रोमांटिक अंदाज में बोला...
रमेश -हमै तुमाई आंखन में पूरौ शहर दीख रऔ है
रमेश की पत्नी- देखियो, आगे बाले चौराहे पे मारो ब्वॉयफ्रेंड खड़ो है का...
रमेश बेहोश
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है)