Latest Funny Viral Jokes and Chutkule in Hindi: हंसने मुस्कुराने से व्यक्ति मानसित तौर पर बेहद फिट रहता है. खुलकर हंसने से आसपास का माहौल भी अच्छा बना रहता है. इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप पेट पकड़ कर हंसने लगेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
> औरत- भैया लाल मिर्च देना,
दुकानदार चिल्लाया- अरे हरी मिर्च देना जरा
औरत- पर भाईसाहब मैंने लाल मिर्च मांगी है, जल्दी मंगाइए
दुकानदार- अरे हरी मिर्च ला रे जल्दी,
औरत (गुस्से में )- भैया मुझे लाल मिर्च लेनी है,
आप बार बार हरी मिर्च क्यों चिल्ला रहे है,
दुकानदार (मुस्कुराते हुए)- नाराज न होइए मैडम,
लाल मिर्च ही दे रहा हूं,
हरी तो नौकर का नाम है.
> पत्नी- इतने साल हो गये शादी को आज तक कुछ नहीं दिया
पति- दिल तो दिया है और क्या चाहिए
पत्नी- नहीं जानू, कोई सोने की चीज़ दिलाओ ना
पति- चलो शाम को नया तकिया ला दूंगा, खूब मजे से सोना.
ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> स्टूडेंट- सर अगर राष्ट्रगान और राष्ट्रीय पशु एकसाथ आ जाएं तो क्या करना है।
भागना है या सावधान की मुद्रा में खड़े रहना है...
तब से मास्टर जी लंबी छुट्टी लेकर सवाल का जवाब ढूंढने गए हैं...
> सोनू -मोनू परीक्षा पर चर्चा कर रहे थे,,,,,
अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो…आंखें बंद करो,
गहरी सांस लो और जोर से कहो- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है...
इसलिए अगले साल फिर पढ़ेंगे..
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)