Latest Funny Viral Jokes and Chutkule in Hindi: हंसने-मुस्कराने से मानसिक तनाव कम होता है और बीमारियां आपके आसपास नहीं फटकती हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स भी हमेशा मरीजों को खुलकर हंसने की सलाह देते हैं. इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप पेट पकड़ कर हंसने लगेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
>ग्रामर टीचर- श्याम शराब नहीं पीता है, बाताओ इस वाक्य में श्याम क्या है...
संजू- श्याम माता रानी का भक्त है और इस समय नवरात्र चल रहे हैं...
टीचर ने अपना माथा पीट लिया... बेवकूफ श्याम कर्ता यानी subject है
>लड़का लड़की को अपनी कार में बिठा कर ले जा रहा था ,
लड़की- हम कहां जा रहे हैं?
लड़का- लॉन्ग ड्राइव पर
लड़की– वाओ,पहले क्यों नहीं बताया?
लड़का- मुझे खुद अभी पता चला
लड़की- कैसे?
लड़का – ब्रेक नहीं लग रहे
लड़की के उड़े होश
ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
>टीचर (स्टूडेंट से)- सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?
स्टूडेंट- फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है
>पत्नी- अजी सुनते हो? हमारी शादी करवाने वाले का देहांत हो गया
पति- एक ना एक दिन तो उसे उसके कर्मों का फल मिलना ही था.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है)