Funny Jokes: हंसना एक प्राकृतिक व्यायाम की तरह है. जब हम हंसते हैं तो हमारी मांसपेशियों की एक्सरसाइज होती है. जिससे हमारा ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर बना रहता है.
> मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है?
टपलू भीड़ को हटाते हुए बोला.
जब कोई हटा नहीं, तो वह चिल्लाता हुआ बोला -
जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका पिता हूं.
रास्ता मिल गया और बब्लू ने देखा तो एक गधा मरा पड़ा था.
> लड़का - मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता,
घर वाले नहीं मान रहे हैं.
लड़की - तुम्हारे घर मैं कौन-कौन हैं?
लड़का - एक पत्नी और दो बच्चे.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां कल्कि करें
> पापा - बेटा, अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं.
सोनू - तो इसमें क्या है, भारत में तो एक साल का
बच्चा भागने भी लगता है.
> बीवी -आपके सर से खून क्यों निकल रहा है?
पति - मेरे दोस्त ने ईंट मार दी.
बीवी - आप भी मार देते, आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या?
पति - था न, उसकी बीवी का हाथ.
फिर क्या, बीवी ने भी दो ईंट मार दी.
अब बेचारा पति अस्पताल में है.
> पत्नी ने पति को एक जोर का तमाचा मारा.
पति तिलमिला उठा और पूछा - मैंने क्या गलती की?
पत्नी- तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी.
ये भी पढ़ें-