scorecardresearch
 

Jokes: खाना बना रही नई-नवेली बहू ने फ्रिज में रख दिया मंदिर का घंटा, जब सास ने पूछा तो बताई ये वजह

Latest Jokes: लाइफ में दुखी होने के कई कारण होते हैं, लेकिन हमें हर हाल में खुश रहने की कोशिश करनी चाहिए. यदि आप हंसने मुस्कुराने की आदत डाल लें तो आप कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है.

Advertisement
X
Latest Jokes
Latest Jokes

Jokes 2022: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना और खुश रहना बेहद जरूरी है. हंसते खिलखिलाते रहने से मानसिक तनाव दूर होता है. साथ ही मूड भी फ्रेश रहता है. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला..

Advertisement

> लड़की वाले- हमें लड़का पसंद नहीं...
लड़के वाले- पसंद तो हमें भी नहीं है, अब क्या करें घर से निकल दें ?

> ताऊ अस्पताल गए इलाज करवाने...
नर्स- लम्बी सांस लो.
ताईजी ने लंबी सांस ली...
नर्स- कैसा महसूस हो रहा है?
ताऊजी- कौण सा Perfume लगाकर आई हो, बहुत अच्छा है...

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

> पति-पत्नी का 1 घंटे से चल रहा झगड़ा पति के एक वाक्य से खत्म हो गया.
पति- सुंदर हो तो कुछ भी बोलोगी?
उसके बाद पति को चाय बिस्किट दोनों मिले.

> शादी के बाद पहली बार बहू रेसिपी बुक देखकर खाना बना रही थी...
सास (फ्रिज खोलती है ): अरे बहू ये मंदिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा है ?
बहू-  मम्मी जी बुक में लिखा है कि सब चीजों को मिलाकर एक घंटा फ्रिज में रखें.
सास बेहोश...

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement