Majedar Chutkule- हंसना सेहत के लिए काफी लाभदायक माना जाता है. आजकल हर कोई किसी न किसी बीमारी से जूझ रहा है. ऐसे में हंसना एक औषधि के समान हो सकता है. यही वजह है कि रोजाना सभी को हंसते मुस्कुराते रहना चाहिए. आइए साथ मिलकर नीचे दिए गए चुटकुले पढ़ते है और हंसते-हंसते हो जाते हैं लोटपोट.
> टीचर- जलेबी फीमेल क्यों है?
छात्र- क्योंकि वो टूट जाएगी, लेकिन कभी सीधी नहीं होगी.
> इतनी रिसर्च करने के बाद भी
कोई ये नहीं पता लगा पाया कि
रिश्तेदारों से चाय के लिए पूछो
तो बस "आधा कप" ही क्यों बोलते हैं?
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> भारत में बच्चे बोर्नविटा से,
महिलाएं फेअर एण्ड लवली से
और पुरुष रजनीगन्धा से कामयाब होते है.
बाकी ड्रिगी तो सब बेकार की हैं.
> गटरू और शटरू दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे.
टीचर: तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
गटरू: मैडम फिर आप कहोगे नकल मारी है, इसीलिए.
> एक महिला वकील के पास जाकर बोली.
मुझे मेरे पुराने पति से फिर से शादी करनी है.
वकील-क्यों अभी आठ दिन पहले ही तो मैंने आप दोनों का तलाक करवाया है. फिर वापस शादी क्यों ?
महिला-दरअसल वो तलाक के बाद बहुत खुश दिख रहे हैं,
और मैं ये बर्दाश्त नहीं कर सकती.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिलकुल भी नहीं है.)