Majedar Chutkule: हंसना सेहत के लिए काफी लाभदायक माना जाता है इसीलिए हंसना-हंसाना हमारे जीवन का अहम हिस्सा होना चाहिए. चाहें कैसी भी परिस्थितियां हों चहरे पर मुस्कान और हंसी बेहद जरूरी है. तो आइए शुरू करते हैं कुछ मजेदार चुटकुले पढ़ना और हंसते-हंसते हो जाते हैं लोटपोट...
> बीवी पति से-
सुनो, वो आदमी जो दारू पी कर नाच रहा है ना,
मैंने उसे 10 साल पहले रिजेक्ट कर दिया था.
पति-बताओ,अभी तक celebrate कर रहा है.
> आजकल घर मे पत्नी भी बात-बात पर GST बोलने लगी है.
घर में कैसी भी बहस चल रही हो वो GST बोलकर बात खत्म कर देती है.
एक दिन मैंने पूछ डाला- ये तुम बात करते-करते बीच में ही GST क्यों कहती हो?
इसका क्या मतलब है?
पत्नी-
G – गलती
S – सिर्फ
T – तुम्हारी है.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पत्नी बादाम खा रही थी !
पति बोला मुझे भी टेस्ट कराओ.
पत्नी ने एक बादाम दे दिया
पति- बस एक
पत्नी हां, बाकी सबका भी ऐसा ही टेस्ट है.
> 'कौन बनेगा करोड़पति' में मुझसे 5 करोड़ का सवाल पूछा गया,
आपकी नज़र में दुनिया की सबसे खतरनाक महिला कौन है?
कसम से मैंने 5 करोड़ को ठोकर मार दी पर
नाम नहीं बताया क्यों कि शाम को घर भी जाना था.
> पत्नी- मेरी ये समझ में नहीं आता कि कई साल से मैं करवा चौथ का व्रत नहीं रख रही,
फिर भी तुम अच्छे खासे कैसे बने हुए हो?
पति- मैं बहुत नियम संयम से रहता हूं इसीलिए.
पत्नी- मुझे बेवक़ूफ समझ रखा है क्या ?
सच सच बताओ वह कौन है?
जो तुम्हारे लिए करवा चौथ का व्रत रखती है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिलकुल भी नहीं है.)