scorecardresearch
 

Funny Jokes: शादी के अगले दिन पति ने पत्नी के ऊपर डाला बाल्टी भर पानी, वजह जानकर खूब आएगी हंसी

Jokes In Hindi: हंसना सेहत के लिए काफी फायदेमंद है. अगर आप बैठे-बैठे बोर हो रहे हैं तो नीचे दिए गए चुटकुलों को पढ़कर थोड़ा हंस लें और दूसरों को भी हंसाएं.

Advertisement
X
Hindi Jokes
Hindi Jokes

Majedar Chutkule: ज्यादा चिंता करने से चेहरे की मुस्कान खत्म हो सकती है और इससे आप बीमार भी पड़ सकते हैं. हंसने-हंसाने और मुस्कुराने से मानसिक तनाव, चिंता और उदासी जैसी परेशानियां धीरे-धीरे कम होने लगती हैं. इसीलिए समय व्यर्थ न करते हुए नीचे दिए गए चुटकुलों को पढ़ें और खुश रहें.  

Advertisement

>शादी के अगले दिन पत्नी बहुत देर तक सोती रहती है.
पति उठते ही उसके ऊपर बाल्टी भर पानी डाल देता है.
पत्नी- मेरे ऊपर पानी क्यों डाला?
पति- तेरे पिताजी ने बोला था, मेरी बेटी फूल के समान है, उसे कभी मुरझाने मत देना.

>पत्नी अचानक से अपने पति को जोरदार लात मार देती है.
पति बेचारा अचानक उठता है और कहता है, मुझे क्यों मार रही हो?
पत्नी- अरे वह मच्छर आपको खा रहा था,
मेरे जीते जी आपका कोई और खून चूसे यह मुझे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

>मेरी मां और मेरी पत्नी को कभी भी मेरे ऊपर विश्वास दिलाने की जरूरत ही नहीं पड़ती.
क्योंकि मेरी भोली मां मेरे पर कभी शक नहीं करतीं.
और मेरी पत्नी वो कभी मेरे ऊपर यकीन नही करती. 

Advertisement

>नाराज गर्लफ्रैंड अपने बॉयफ्रैंड से कहती है,
कॉल करने वालों को फांसी दी जाएगी,
मिस कॉल जो करेंगे उन्हें गोली मार दी जाएगी,
तुम क्यों डरते हो तुम तो मैसेज भी नहीं करते तुम्हारी तो आरती उतारी जाएगी.

>पत्नी बोली मैं कभी भी अपने पति में भेदभाव नहीं करती.
सामने बैंगन हो या मेरे पति दोनों का भरता बना देती हूं. 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिलभी नहीं है.) 

 

Advertisement
Advertisement