scorecardresearch
 

Funny Viral Jokes: Pull और Push का गज़ब कन्फ्यूजन, आप भी फंसे होंगे...पढ़िए मजेदार जोक्स

Funny Viral Jokes:तनाव बहुत सारी बीमारियों का जड़ है और तनाव को दूर करने की हर कोई कोशिश करता है, क्योंकि तनाव कैसा भी हो कोई जान-बूझ कर नहीं लेता है. आज कल इस भाग-दौड़ भरी ज़िन्दगी में तनाव को थकान को दूर करने के लिए भी हंसना मुस्कुराना बहुत जरूरी है.

Advertisement
X
viral jokes
viral jokes
Latest Hindi Viral Jokes and Chutkule in Hindi: हमें कोशिश करनी चाहिए कि हमारी वजह से किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट आए, हंसी आ जाए चाहे वो हमारे कामों से हो या जोक्स सुनाकर. बढ़ती जरूरतों की वजह से लोगों की जिंदगी तनाव से भर गई है. हम आपके तनाव और थकान को थोड़ा हल्का करने के लिए लाए हैं कुछ मज़ेदार चुटकुले जिन्हें पढ़कर आप फ्रेश महसूस करेंगे और हंस-हंस कर लोटपॉट हो जाएंगे.
 
पति सारी रात गायब रहने के बाद सुबह घर पहुंचा..
पत्नी ने गुस्से में कहा- अब सुबह के सात बजे किस लिए आए हो?
पति- सुबह को किसलिए आते हैं, नाश्ता करने के लिए पागल...
 
मास्टर जी - तुमने होमवर्क क्यों नहीं किया? 
राजू - मैं हॉस्टल में रहता हूं ना...
मास्टर जी - तो...?
राजू - हॉस्टल में होमवर्क कैसे कर सकता हूं,
हॉस्टल वर्क देना चाहिए था ना...!!!
फिर हुई राजू की जोरदार धुनाई.
 
 
रोहित नहाने के लिए बाथरूम की तरफ बढ़ ही रहा था कि...
न्यूज चैनल पर ठंड से तीन लोगों की मौत खबर सुनी... 
खबर सुनकर रोहित ने वापस कपड़े पहन लिए और बोला...
अरे भाई, जिंदा रहे तो गर्मी में चार बार नहा लेंगे...!
 
> भाई कितनी भी पढ़ाई कर लो, डिग्री-विग्रीयां ले लो...
लेकिन रेस्टोरेंट के दरवाजे पर Push और Pull लिखा देखते हो तो...
2-3 सेकेंड के लिए सोचना जरूर पड़ता है कि
दरवाजा धकेलना है कि खींचना है...!!!
 
> पत्नी - अगर मुझे कोई भूत पकड़ ले,
तो मुझे क्या करना चाहिए...?
पति - उसको राखी बांध देना...
भाई-बहन के प्यार के बीच में
और क्या सलाह दे सकता हूं...!!!
 
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल भी नहीं है)
 

 

Advertisement
 

 

Advertisement
Advertisement