scorecardresearch
 

Jokes: कंजूस आदमी ने खून देकर शेख की जान बचाई...फिर जो हुआ उसे जानकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

Latest Jokes and Chutkule in Hindi: सही समय पर सटीक जोक्स से आप बेरंग माहौल में भी रंग घोल देते हैं. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

Advertisement
X
Viral jokes in Hindi: 
Viral jokes in Hindi: 

Viral jokes in Hindi: मुस्‍कुराने के साथ कई बार खुलकर हंसना भी जरूरी है. चुटकुले पढ़कर और सुन कर माइंड रिफ्रेश होने के साथ चेहरे पर हंसी बनी रहती है. सही समय पर सटीक जोक्स से आप बेरंग माहौल में भी रंग घोल देते हैं. ऐसे ही मजेदार खास चुटकुले आपके बीच पेश कर रहे हैं.

Advertisement

1) पुलिसवाला चौराहे पर चेकिंग कर रहा था...
पुलिसवाला (रवि से)- इस बैग में क्या है..?
रवि- बताते हैं...!
पुलिसवाले ने फिर से पूछा- अरे क्या है इसमें..?
रवि- बताते हैं... बताते हैं...!
पुलिसवाले ने तुरंत मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुला लिया..!
उन्होंने जैसे ही बैग को खोला... हवलदार बोला- 
साहब इसमें तो बतासे हैं..!
पुलिसवाला (रवि से)- इसमें बतासे हैं तो 
इतनी देर से तू बोल क्यों नहीं रहा था..?
रवि- इत्ती देल से यही तो बता लहा था ती इतमें बताते हैं बताते हैं...!
ये सुनकर पुलिसवाला बेहोश...!

2) गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है. 
बॉयफ्रेंड- कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये.
अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ. 
गर्लफ्रेंड बेहोश

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi 

Advertisement

3) एक दिन पति ने पत्नी को शराब चखाई. 
पत्नी: यह तो बहुत कड़वी है. 
पति: ...तो तुम क्या समझती थी कि मैं अय्याशी करता हूं.... जहर के घूंट पीता हूं, जहर के


4) एक कंजूस आदमी ने शेख को खून देकर उसकी जान बचाई
शेख ने खुश होकर उसे मर्सिडीज कार गिफ्ट की।
शेख को फिर खून की जरूरत पड़ी, आदमी ने फिर खून दिया।
अबकी बार शेख ने सिर्फ लड्डू दिए।
कंजूस- इस बार सिर्फ लड्डू
शेख- अब मेरे अंदर भी तुम्हारा खून दौड़ रहा है।

5) बहू अपने ससुर से- बाबू जी इलायची खत्म हो गई है, आप आते हुए ले आएंगे?
ससुर- बेटा इलायची तुम्हारी सास का नाम है, हमारे घर में बड़ों का नाम नहीं लिया जाता 
बहू- जी ठीक है मैं आगे से ध्यान रखूंगी… 
अगली बार… 
बहू- पिता जी मां जी खत्म हो गई हैं, बाज़ार से लेते आना!

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल भी नहीं है)  

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

 

Advertisement
Advertisement