Jokes 2022: हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि हंसने से हम तमाम तरह की बीमारियों से बचे रहते हैं, विशेषकर मानसिक रोगों से. इसके अलावा हमारा इम्यून सिस्टम बेहतर होता है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे दिल की बीमारियों की संभावना कम होती है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
> चंटू - यार बताओ I am going का अर्थ क्या होता है?
दोस्त- मैं जा रहा हूं.
चंटू- ऐसे कैसे चले जाओगे? यह सवाल मैं 10 लोगों से पूछ चुका हूं. सब कहते हैं कि मैं जा रहा हूं.
इसका सही जवाब बताकर जाओ जहां जाना है...
> गांव की एक औरत ने तेजी से आ रही बस को रोका...
ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारा और पूछा - कहां जाना है?
औरत बोली - जाना कहीं नहीं है. बच्चा रो रहा है जरा पों पों बजा दो चुप हो जाएगा.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
> वोटर :- यह जो आप उंगली पे स्याही लगाते हो…ये कितने दिन में निकलेगी??
मतदान अधिकारी :- करीब 4 महीने में।
वोटर (सिर आगे करते हुए) :- यार मेरे सिर में लगा दे, डाई सिर्फ 15 दिन ही चलती है....
> मरीज, डॉक्टर से - जब मैं सोता हूं तो सपने में बन्दर फुटबॉल खेलते हैं .
डॉक्टर - कोई दिक्कत नहीं, ये गोली रात को सोने से पहले खा लेना .
मरीज - कल से खाऊंगा, आज तो फाइनल है.
> हाईस्कूल में पढ़ने वाली दो लड़कियां आपस में बातें कर रही थीं.
पहली लड़की- यार, मेरे पापा ने कहा है कि इस बार अगर परीक्षा में फेल हुई तो तेरी शादी कर दूंगा.
दूसरी लड़की- तो तुमने कितनी तैयारी की है?
पहली लड़की- बस, रिसेप्शन की ड्रेस लेनी बाकी है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)