Hindi Funny Jokes: हंसने-हंसाने से मूड फ्रेश रहता है. कई बार दिन की शुरुआत ऐसी होती है कि पूरा दिन मन उदास रहता है. ऐसे में आपकी मुस्कुराहट बनाए रखने के लिए हम लेकर आए हैं ऐसे लेटेस्ट चुटकुले जिन्हें आप बार-बार पढ़ेंगे तो भी हंसी नहीं रुकेगी. तो क्या आप तैयार है जोरदार हंसी हंसने के लिए.
> पोपलू- आज एक लड़की Whatsapp पर कहने लगी,
तुम बहुत क्यूट हो,
मैंने उठ कर आइना देखा,
फिर मुह धोकर आइना देखा,
फिर क्रीम लगा कर आइना देखा,
फिर मैं समझ गया कि यह पक्का
रिचार्ज करवाने के लिए बोलेगी.
> शादी में दूल्हे को देख कर
हर किसी के मन मे अलग अलग ख्याल आते हैं.
मां- मेरा बेटा कितना अच्छा लग रहा है.
मेहमान- लड़का ठीक-ठाक है पर लड़की थोड़ी मोटी है.
लड़की वाले - लड़का तो काला है.
दोस्त- बकरा कट गया आज तो.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> आज स्मार्टफोन का साईड इफेक्ट देखने को मिला है…
सुबह जब में रास्ते से गुजर रहा था,
तो सामने ही एक आदमी अखबार पढ़ रहा था और
वो अखबार में छपे फोटो को भी उंगलियों से
जूम करने की कोशिश कर रहा था.
> टीटू- हम लोग 40 भाई बहन है.
टीचर- क्या तुम्हारे घर जनसंख्या नियंत्रण वाले नहीं आये थे ?
टीटू- हां आये थे, लकिन उस समय हम पढ़ रहे थे और वो
कोचिंग क्लास समझ कर चले गए.
> एक आदमी किसी College के Toilet में गया...
अंदर टॉयलेट सीट पर बैठा तो सामने दिवार
पर लिखा हुआ देखा- "इतना जोर अगर पढ़ाई में लगाता तो,
तू आज किसी अच्छी सीट पर बैठा होता.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिलकुल भी नहीं है.)