scorecardresearch
 

Jokes: टीचर ने कहा- बताओ बच्चों वास्को डी गामा भारत कब आया? जानिए क्या मिला जवाब

Latest Viral Jokes: भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान के लिए हंसना बेहद जरूरी है. हंसने से इंसान का मन प्रसन्न रहता है और शरीर तंदरुस्त रहता है. बढ़ती जरूरतों की वजह से लोगों की जिंदगी तनाव से भर गई है. यहां पढ़ें मजेदार चुटकुले...

Advertisement
X
Latest Funny Jokes
Latest Funny Jokes

Latest Viral Jokes in Hindi: जोक्स और चुटकुले लोगों की जिंदगी में तनाव को कम करते हैं और आपको हंसाते हैं, जिससे आप स्वयं में नई ऊर्जा महसूस करते हैं तो इसलिए हम आपके लिए ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं. इन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे और आपको तरो-ताजा महसूस कराएंगे...

Advertisement

पत्नी- पूजा किया कीजिए,बड़ी बलांए टल जाती हैं...
टिटू- हां... तुम्हारे
पिताजी ने बहुत की होगी 
उनकी टल गई और मेरे पल्ले पड़ गई..

>टीचर- बताओ बच्चों वास्को डी गामा भारत कब आया?
टिल्लू- जी, सर्दियों में आया था
टीचर- पागल है क्या? किसने कहा?
टिल्लू- टीचर आपकी कसम…
मैंने बुक में फोटो देखी थी
उसने कोट पहन रखा था...

ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

>किचन टिप्स
लड्डू बनाते समय उन पर काजू लगा दें और फिर निकाल दें...
खाने वालों को लगेगा कि शायद काजू गिर गया होगा.

>सुरेश: यार, लड़कियों का ही अच्छा है. शादी से पहले पापा की परी होती हैं ...और शादी के बाद घर की लक्ष्मी हो जाती हैं.
रमेश:  ...और लड़के? 
सुरेश: लड़कों का क्या, शादी से पहले पापा से मार खाते हैं और शादी के बाद बीवी से!

Advertisement

>टीचर स्टूडेंट से- ये बताओ कि नदी में नीबू का पेड़ लगा है तो उसे कैसे तोड़ोगे..?
स्टूडेंट- चिड़िया बनकर..
टीचर- तुम्हें चिड़िया कौन बनाएगा...?
स्टूडेंट- जो नदी में नीबू का पेड़ लगाएगा...

(डिस्क्लेमर: इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उस पर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है)

 

Advertisement
Advertisement