scorecardresearch
 

Funny Jokes: लड़की को प्रपोज करने से पहले जान लें ये बात, नहीं तो टोलू की तरह कुंवारे रह जाएंगे आप, पढ़ें वायरल चुटकुले

Hindi Chutkule: हंसने, खुश रहने से हमारे शरीर की कई बीमारियां दूर होती हैं. इससे शरीर को फिट और हेल्दी रखने के लिए मानसिक तनाव से दूर रहना बेहद जरूरी है. आइए पढ़ते हैं सोशल मीडिया पर वायरल मजेदार चुटकुले.

Advertisement
X
Viral Jokes in Hindi
Viral Jokes in Hindi

Funnu Jokes in Hindi: काम में इतने व्यस्त होने के कारण लोग हंसने-हंसाने का समय नहीं निकाल पाते लेकिन हंसना मानसिक तनाव दूर करने के लिए बहुत जरूरी है. आपना स्ट्रेस दूर करने के लिए पढ़िए ये मजेदार चुटकुले.

Advertisement

> मिंकी- कौन हो तुम ?
चोलू- हसरत तुम्हारी.
मिंकी- करते हो क्या तुम ?
चोलू- पूजा तुम्हारी
मिंकी- क्या चाहते हो ?
चोलू- मोहब्बत तुम्हारी…
मिंकी- पछताओंगे तुम…
चोलू- किस्मत हमारी…
मिंकी- मैरिड हूं मैं.
चोलू- अरे ओ पागल नारी...पहले ही बक देती ये बात सारी…
कुंवारे रह हम....खामख़ा एनर्जी वेस्ट कर दी हमारी!

> पता नहीं क्यों, आज कल के लड़के सड़क पर ऐसे लहरा के बाइक चलाते हैं
कि जैसे कोई इच्छाधारी नाग अपनी नागिन कीमौत का बदला लेने जा रहा हो.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> जेलर- कल तुम्हें फांसी होगी...बताओ तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है?
कैदी- मैं तरबूज खाना चाहता हूं.
जेलर- लेकिन ये तरबूज का मौसम नहीं है.
कैदी- कोई बात नहीं, मैं इंतजार कर लूंगा.

> पत्नी- हाय राम आपके सर से खून क्यों निकल रहा है?
पति- मेरे एक दोस्त ने मुझे ईंट मार दी.
पत्नी- आप भी मार देते, आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या?
पति- था ना, उसकी बीवी का हाथ.
फिर क्या, पत्नी ने भी दो ईंट मार दी उसके सर पर.
अब बेचारा पति अस्पताल में भर्ती है. 

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Advertisement
Advertisement