Jokes In Hindi: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना और खुश रहना बेहद जरूरी है. हंसते खिलखिलाते रहने से मानसिक तनाव दूर होता है. साथ ही मूड भी फ्रेश रहता है. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला..
> लड़की - मैं ऐसे लड़के से शादी करूंगी, जिसका कारोबार ऊंचा हो!
लड़का - तो फिर मुझसे कर लो, मेरी पहाड़ों पर चाय की दुकान है!
> बच्चा - मम्मी क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं?
मम्मी - नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा?
बच्चा - क्योंकि मम्मी मैं कहीं भी जाता हूं, तो
सब यही कहते हैं 'हे भगवान फिर आ गया.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> एक सिपाही ने मौका-ए-वारदात से थानेदार को फोन किया-जनाब, यहां एक औरत ने अपने पति को गोली मार दी.
इंस्पेक्टर - क्यों?
सिपाही - क्योंकि आदमी पोंछा मारे हुए फर्श पर चढ़ गया था.
इंस्पेक्टर - गिरफ्तार कर लिया औरत को?
सिपाही - नहीं साहब, अभी पोंछा सूखा नहीं है.
> महिला - बाबा, मेरे और मेरे पति के बीच प्रेम कम हो गया है.
कोई उपाय बताइए?
बाबा - बालिका, शनिवार को फेसबुक और रविवार को व्हाटसऐप का उपवास रखो,
पहले जैसा प्रेम आ जाएगा.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)