scorecardresearch
 

Jokes: ऐसे मरीज से हुआ सामना कि डॉक्टर हो गया बेहोश... हंस-हंस कर पेट पकड़ लेंगे आप

Funny Jokes and Chutkule in Hindi: अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो यकीन मानिए बीमारियां आपसे कोसों दूर रहेंगी. कोई भी बीमारी हो, आपके पास जल्दी नहीं आएगी. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला...

Advertisement
X
Funny Jokes
Funny Jokes

Latest Funny Viral Jokes In Hindi: जोक्स और चुटकुलों की दुनिया में आप सभी का स्वागत है. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हम आपके लिए रोजाना नए-नए चुटकुलों का खजाना लेकर आते रहते हैं ताकि आप सभी के चेहरे पर मुस्कान लाई जा सके, जिससे आप मानसिक तनाव से और उनसे होने वाली बीमारियों से दूर रहे और हंसते मुस्कुराते रहें. आइए पढ़ते हैं कुछ मज़ेदार चुटकुले... 

Advertisement

> चिंकू अपनी बीवी से पिटने के बाद.
चिंकू- भाई कल सर्कस देखने चलेंगे
मिंकू- मैं अपनी बीवी को भी लाऊंगा
चिंकू- भाई तू रुक, मैं तेरे घर आ जाता हूं.वहीं सर्कस देख लेता हूं.

> एक नए टीचर ने क्लास में पूछा- भारत के एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ ..?
स्टूडेंट : सर, आलिया भट्ट..
टीचर : छड़ी लेकर .. यही सीखे हो ?
दूसरा : ये तोतला है सर.. आर्यभट्ट बोल रहा है

ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

> डॉक्टर :-तबीयत कैसी है..?
मरीज़ :-पहले से ज्यादा खराब है…
डॉक्टर :-दवाई खा ली थी.?
मरीज़ :-खाली नहीं थी भरी हुई थी…
डॉक्टर :- मेरा मतलब है दवाई ले ली थी.?
मरीज़ :-जी आप ही से तो ली थी…
डाक्टर :-बेवक़ूफ़ !! दवाई पी ली थी.?
मरीज़ :-नहीं जी,, दवाई नीली थी…
डॉक्टर :-अबे गधे !! दवाई को पी लिया था.?
मरीज़ :-नहीं जी, पीलिया तो मुझे था…
डॉक्टर :-उल्लू के पट्ठे !! दवाई को खोल के मुँह में रख लिया था.?
मरीज़ :-नहीं आप ही ने तो कहा था कि फ्रिज में रखना…..
डॉक्टर :-अबे क्या मार खायेगा..?
मरीज़ :-नहीं दवाई खाऊंगा…
डॉक्टर :-निकल साले, तू पागल कर देगा…
मरीज़ :-जा रहा हूँ, फिर कब आऊँ..?
डॉक्टर :-मरने के बाद…..
मरीज़ :-मरने के कितने दिन बाद.?
डॉक्टर बेहोश.

Advertisement

> पत्नी: हैलो! कहां हो?
पति: याद है, पिछली दीपावली पर हम एक
ज्वेलरी की दुकान में गये थे… जहां तुम्हें एक हार
पसंद भी आ गया था.
पत्नी: हां! याद आया…
पति: और उस समय मेरे पास पैसे नहीं थे.
पत्नी (खुशी से): हां! हां! याद है.
पति: और फिर मैंने कहा था कि ये हार एक दिन
मैं तुम्हें ले के दूंगा.
पत्नी (और ज़्यादा खुशी से): हां हां हां.. बहुत
अच्छी तरह से याद है.
पति: तो बस उसी की बगल वाली दुकान में
बाल कटवा रहा हूं…थोड़ा लेट आऊंगा!!

> चेला – बाबा, दाहिने हाथ में खुजलाहट है.
बाबा – वत्स,लक्ष्मी आने वाली हैं.
चेला – दाएं पैर में भी खुजलाहट है.
बाबा – यात्रा योग बन रहा.
चेला – पेट पर भी खुजलाहट
है.
बाबा – उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी.
चेला -गर्दन पर भी खुजलाहट है.
बाबा – दूर हट, तुझे खुजली की बीमारी है.

 

 

Advertisement
Advertisement