scorecardresearch
 

Viral Chutkule: एकतरफा प्यार करना क्यों है बेहतर? वजह जानकर आएगी हंसी

Funny Chutkule in Hindi: हंसी व्यक्ति को मानसिक तौर पर स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे मजेदार जोक्स जिन्हें पढ़कर आप लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Advertisement
X
Chutkule
Chutkule

Latest Hindi Jokes: हंसना-हंसाना हमारे जीवन का अहम हिस्सा होना चाहिए. चाहे कैसी भी परिस्थितियां हों चहरे पर मुस्कान और हंसी बेहद जरूरी है. हंसने-हंसाने और खिलखिलाने के लिए आइए पढ़ते हैं कुछ मजेदार जोक्स. 

Advertisement

> टीटू जंगल में जा रहा था तभी एक सांप ने उसके पैर में काट लिया.
टीटू को अचानक गुस्सा आया और सांप के आगे पैर कर दिया,
कहा ले काट ले जितना काटना है काट ले.
सांप ने फिर तीन-चार बार पैर पर लगातार काटा
फिर सांप थक कर बोला- अबे तू इंसान है या भूत?
टीटू- मैं तो इंसान ही हूं लेकिन मेरा यह पैर नकली है.

 

> रमेश- मैं अपनी बीवी से परेशान हो चुका हूं
सुरेश- क्यों, ऐसा क्या हुआ?
रमेश- यार वो सारा दिन यूट्यूब पर पकवानों की रेसिपी देखती रहती है.
सुरेश- हां... तो इसमें दिक्कत क्या है?
रमेश- शाम को बनाती तो दाल-चावल ही है.

 

सीटू अपने दोस्त से बोला- प्यार एकतरफा होना चाहिए.
दोनों तरफ से बराबर होने से शादी होने का खतरा बढ़ जाता है.
प्यार में शादी करके जिंदगी भर फंसना ठीक नहीं!

Advertisement

 

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

नितिन- जिनका कोई नहीं होता, उनका पता है क्या होता है?
रवि- हां... भगवान.
नितिन- नहीं रे.
रवि- फिर?
नितिन- उनकी नींद पूरी होती है.

 

लड़की वाले - हर महीने कितना कमा लेते हो?
लड़का - इस महीने दो करोड़ कमाए थे, लेकिन.
लड़की वाले - फिर क्या हुआ?
लड़का - बस, फिर मोबाइल में तीन पत्ती हैंग हो गया और सारी कमाई चली गई.

 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)


 

Advertisement
Advertisement