Jokes: कहते हैं हंसी-मजाक करने से शरीर में खून बढ़ता है जिससे कई बीमारियां भी नहीं होती. ऐसे में आपको हंसाने के लिए हम लेकर लाए हैं कुछ मजेदार चुटकुले...तो आइए शुरू करते हैं हंसने -हंसाने का सिलसिला.
> बॉस - छुट्टी क्यों चाहिए तुम्हें?
एम्प्लॉयी - सर लेकर देखनी है... कैसी लगती है?
> पति - क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है.
पत्नी - हां जरूर, क्यों नहीं...
जब तुम्हारा गाना सुनकर मेरा खून खौल सकता है,तो पानी क्यों नहीं.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> टीचर - बच्चों, महान व्यक्ति वह होता है, जो हमेशा दूसरों की मदद करे.
गप्पू - सर एग्जाम में न आप खुद महानता दिखाते हैं, न हमें आपस में दिखाने देते हैं.
> एक बुजुर्ग व्यक्ति हर साल अपनी पत्नी से शादी करता था.
पंडित जी बोले- ऐसा क्यों करते हैं?
बुजुर्ग बोला- बस एक ही शब्द सुनने की खातिर.
पंडित जी- कौन सा शब्द?
बुजुर्ग- वही, जब आप कहते हैं कि लड़के को बुलाओ.
पंडित जी बेहोश.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)