Viral jokes in Hindi: मुस्कुराना जीवन में बहुत जरूरी है, कई बार खुलकर हंसना भी जरूरी है. चुटकुले पढ़कर और सुनकर माइंड रिफ्रेश होने के साथ चेहरे पर हंसी बनी रहती है.
> पत्नी: अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है…उसे रोकते क्यों नहीं ?
पति – क्यों रोकूँ ? उस दोस्त ने मुझे रोका था क्या ?
>एक आदमी अपने मैरिज सर्टिफिकेट को घूर कर देख रहा था...
पत्नी- इतने ध्यान से क्या देख रहे हो...?
पति- बस इसकी एक्पायरी डेट देख रहा हूं...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
> पिताजी- कहां हो बेटे?
चिंटू- हॉस्टल में पढ़ रहा हूं, एग्जाम बहुत नजदीक हैं, इसलिये बहुत पढ़ना पड़ता है!!!
आप कहां हो?
पिताजी- ठेके पे..तेरे पीछे लाइन में लास्ट में खड़ा हूं, एक हाफ मेरा भी ले लेना..
> सेल्समैन- मैडम, मेरे पास एक ऐसी किताब है,
जिसमें पतियों के देर रात तक घर से बाहर रहने के 100 बहाने बताए गए हैं,
क्या आप इस किताब को खरीदना चाहेंगी...?
महिला- मैं इस किताब को खरीदूं ऐसा आपको क्यों लगता है...?
सेल्समैन- मैडम, क्योंकि इस किताब की एक प्रति आज सुबह ही मैंने आपके पति को बेची है..
ये भी पढ़ें -