> पत्नी - शादी से पहले तो तुम कहते थे कि शादी के बाद मैं तुम्हें ढेर सारा प्यार करूंगा...अब क्या हुआ?
पति - सच बताऊं जानू?
पत्नी (खुश होते हुए) - हां बताओ.
पति - मुझे नहीं लगता था कि हमारी शादी हो ही जाएगी.
> मास्टर जी - शांति किसके घर में रहती है?
चिंटू - जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं.
Latest Chutkule: स्कूल में गधा लेकर पहुंचा शौंटी और टीचर को बताई ये मजेदार वजह, पढ़ें वायरल जोक्स
> गोलू- ये ट्रेन चल क्यों नहीं रही.
टीटी- अरे भारी वर्षा की वजह से ट्रेन लेट है.
गोलू- वर्षा इतनी भारी है, तो वर्षा को ट्रेन से उतार क्यों नहीं देते?
> बस में एक लड़के की नजर पीछे की सीट पर बैठी लड़की पर पड़ी
लड़का- पहचाना मुझे
लड़की- नहीं तो
लड़का- अरे हम दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे
लड़की- पढ़ती तो मैं थी तू तो रोज मुर्गा ही बनता था
हो गई न चौड़े में बेइज्जती
Latest Jokes: जब टीचर ने पूछा- प्रश्न कठिन है क्या?, छात्र ने दिया बड़ा मजेदार जवाब
> पति पत्नी से- मैंने आज अपना 50 लाख का बीमा करवाया है
पत्नी- ये तो आपने बहुत अच्छा किया
अब मुझे बार-बार कहना नहीं पड़ेगा कि अपना ख्याल रखो.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पति- अपने मैरिज सर्टिफिकेट को एक घंटे से देख रहा था,
पत्नी - तुम 1 घंटे से क्या देख रहे हो ?
पति- expiry date ढूंढ रहा था, लिखी ही नहीं है.
पत्नी को लगा झटका!
Hindi Jokes: जब पत्नी ने पति से कही करवाचौथ का व्रत रखने की बात, मिला ये मजेदार जवाब
> टीचर- एक औरत एक घंटे में 50 रोटी बना लेती है, तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी?
गोलू- एक भी नहीं, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी.
गोलू की बात सुनकर टीचर ने लगाएं 2-4 चाटें!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)