scorecardresearch
 

Funny Jokes: गर्लफ्रैंड से शादी करके लड़के को हुआ यह फायदा, जानकर खूब हंसेंगे आप

Jokes In Hindi: अच्छी सेहत और मन की शांति बनाए रहने के लिए हंसना-हंसाना बहुत जरूरी है. पढ़िए ये जबरदस्त... मजेदार...ठहाकेदार चुटकुले.

Advertisement
X
Viral Jokes in Hindi
Viral Jokes in Hindi

Hindi Chutkule: हंसना सेहत के लिए काफी लाभदायक माना जाता है. आजकल हर कोई किसी न किसी बीमारी से जूझ रहा है, ऐसे में मानसिक तनाव से दूर रहने के लिए चुटकुले हंसाने में मददगार होते हैं.

Advertisement

> लड़की को एक अनजान नंबर से फोन आया
लड़की-कौन हो तुम ? क्यों फोन किया ?
लड़का- जी आपका नाम क्या है ?
लड़की- शीतल
लड़की- अब बताइए आपका नाम क्या है ?
लड़का- पेयजल
लड़की- कमीने मेरा मजाक उड़ाता है
लड़का- सॉरी मेम, मेरा मतलब था – “फैजल”

> एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रैंड से शादी कर ली,
लड़का अकेला बैठा हुआ था
लड़की- क्या सोच रहे हो जानू?
लड़का- तुमसे शादी करके मुझे बहुत फायदा हुआ है,
लड़की- वाओ मैं तुम्हारे लिए लक्की हूं ना,
लड़का- अरे नहीं, मुझे लगता है,
मुझे मेरे गुनाहों की सजा जीते जी मिल गई.

ऐसे ही चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> टीटू ने दोस्त से पूछा- चावल से बर्फ कैसे बनाएं?
मंटू- पता नहीं मुझे.
टीटू- अबे RICE में से ‘R’ निकाल दें
बन गया ICE

Advertisement

> 10 डॉक्टर मिलकर एक हाथी का ऑपरेशन कर रहे थे,
आपरेशन के बाद………
डॉक्टर-कम्पाउंडर जल्दी इधर आ
कम्पाउंडर- क्या हुआ डॉक्टर साहब?
डॉक्टर- चेक करो सारे औजार हैं या नहीं
कुछ हाथी के पेट में तो नहीं छूट गए.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिलकुल भी नहीं है.)

 

 

Advertisement
Advertisement