scorecardresearch
 

पत्नी के साथ स्कूटी पर पीछे बैठा पति लड़कियों को देख रहा था, आगे जो हुआ जानकर हंस पड़ेंगे आप

हंसी-मज़ाक और पॉजिटिव माहौल में लाइफ का हर पल अच्छा लगता है. स्ट्रेस से निजात पाने के लिए लाइफस्टाइल में हंसने-हंसाने का अहम योगदान होता है. आपको खुश रखने के लिए हम लेकर आए हैं, सोशल मीडिया पर वायरल मजेदार चुटकुले. जिन्हें पढ़कर आपका चेहरा खिल उठेगा.

Advertisement
X
Jokes in hindi
Jokes in hindi

> दादी को गीता पढ़ते देख पोते ने अपनी मां से पूछा.
मां दादी कौन सी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं?
मां - बेटा ये फाइनल ईयर की तैयारी कर रही हैं.

Advertisement

 


> दो दोस्त आपस में बात करते हुए...
शुभम- लड़की जब फ्रेंड बनती है तो भले ही शादी वाली फीलिंग न आती हो,
पर जब लड़की ब्लॉक करती है तो तलाक वाली फीलिंग जरूर आती है.

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

> रोहित- ये बैंक से पैसा क्यों नहीं निकल रहा है?
मैनेजर- बैंक में पैसे नहीं हैं...
रोहित- क्यों नहीं हैं? जब भी आओ तो पैसे रहते ही नहीं हैं.
मैनेजर- शांति से बात करो.
रोहित- बुलाओ कहा है शांति आज उससे ही बात करता हूं.

 

> पति अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर पीछे  बैठकर जा रहा था और लड़कियों को देख रहा था..
स्मार्ट पत्नी- ज्यादा मत उछलो, मैंने जूड़े में कैमरा लगा रखा है...तुम्हारी सब हरकतें देख रही हूं.

 

> एक बच्चा परीक्षा में फेल हो गया.
बच्चे को समझाने के लिए पिता- कोई बात नहीं, तू शेर का बेटा है..
बच्चा- टीचर भी यही कहती हैं.
पिता- क्या कहती हैं तुम्हारी टीचर?
बच्चा- यही कि न जाने किस जानवर की औलाद है.
पिता बेहोश!

Advertisement

 

> पत्नी - मंगल ग्रह पर जीवन संभव है क्या?
पति - पता नहीं... मेरा तो तुम्हारे साथ पृथ्वी पर भी संभव नहीं है.
पत्नी को लगा झटका!

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है).

Live TV

Advertisement
Advertisement