scorecardresearch
 

Jokes in Hindi: पत्नी को बेगम क्यों कहते हैं? चुटकुला पढ़ हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप

Viral Jokes in Hindi: हम जब हंसते-मुस्कुराते और खुश रहते हैं तो हमारा तनाव दूर होता है जो अच्छी सेहत के लिए जरूरी भी है. मेडिकल साइंस के अनुसार, हंसी हमारे शरीर में मेलाटोनिन नामक हार्मोन रिलीज करती है, जिससे सुकून की नींद आती है. इसलिए जरूरी है कि हम हंसते-मुस्कुराते रहें. हम आपको हंसाने के लिए लाए हैं मजेदार चुटकुले. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला.

Advertisement
X
Jokes
Jokes

> मोटू- आखिर आज पता चल ही गया कि पत्नी को बेगम क्यों कहते हैं...
क्योंकि शादी के बाद पत्नी बे, गम हो जाती है और सारे गम पति के हिस्से में चले जाते हैं.

Advertisement

> लड़की ने प्यार से लड़के के सीने पर अपना सर रखा और बोली- जानू, आपका दिल कितना कुरकुरा है.
लड़का - अरे पगली, दिल कुरकुरा नहीं है, जेब में बीड़ी का बंडल पड़ा है.

> पति- क्या तुम जानती हो दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है?
पत्नी- दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ हैं.
जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है.

> टिंकू- अगर आपकी प्रेमिका खूबसूरत, समझदार, ध्यान रखने वाली, कभी न जलने वाली और अच्छा खाना बनाने वाली हो तो उसे आप क्या नाम देंगे?
पिंकू-  दुनिया की सबसे बड़ी अफवाह.

> लड़की-क्या करते हो?
लड़का-नारी सम्मान सेवा पर काम करता हूं
लड़की- वाह सोशल वर्कर हो?
लड़का -नहीं, फेसबुक पर लड़कियों की फोटो Like करता हूं.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> वकील- हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द?
पत्नी- मेरा चश्मा कहां है संगीता?
वकील- तो इसमें मारने वाली क्या बात थी?
पत्नी- मेरा नाम रंजना है.
पूरा कोर्ट खामोश.

Advertisement

> पति- आज खाना सासू मां ने बनाया है क्या?
पत्नी- वाह कैसे पहचाना.
पति- जब तुम बनाती थी तो काले बाल निकलते थे ... आज सफ़ेद निकला है.

> टीचर- लड़कियां अगर पराया धन होती हैं तो लड़के क्या होते हैं? 
सोनू- सर लड़के चोर होते हैं.
टीचर- वह कैसे? क्योंकि चोरों की नजर हमेशा पराए धन पर होती है.

> सोनू- क्या हुआ क्यों उदास बैठे हो ?
मोनू- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं.
तभी से तैयार बैठा हूं ,कोई आया ही नहीं.

> टीचर - अगर कोई स्कूल के सामने बम रख जाए,
तो तुम क्या करोगे?
छात्र - एक-दो घंटे देखेंगे,
अगर कोई ले जाता है, तो ठीक है.
वरना स्टाफ रूम में रख देंगे.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Live TV

Advertisement
Advertisement