एक औरत- मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है...तेरे पास क्या है ?
दूसरी औरत- मेरे पास 20 साल पहले शादी में सिलवाया हुआ सूट है, जो अभी तक मुझे फिट आता है.
बब्लू- बेकार ही लोग कहते हैं कि पत्नियां अपनी गलती नहीं मानती हैं.
डब्लू- अच्छा... तुम्हारी पत्नी क्या कहती है?
बब्लू- कहती है गलती हो गई तुमसे शादी करके!
सोशल मीडिया पर पर्यावरण से जुड़ा मैसेज आया...
पेड़ों पर प्रेमिकाओं का नाम लिखने से अच्छा है...उनका नाम लिखवाया जाए.
लड़के ने प्रेमिकाओं की लिस्ट बनाई और फाइनल लिस्ट देखने के बाद उसने आम का बगीचा लगाने का फैसला किया.
नई नवेली पत्नी- सुनोजी, तलाक चाहिए...दूसरी शादी करनी है.
पति- लेकिन क्यों ?
पत्नी- हमारी शादी की फोटोज को कम लाइक्स मिले हैं.
मां कल आधी रात को कमरे में आकर बोली- बेटा तुझे पता है कि पेट्रोल सस्ता हो गया है?
बेटा- हां मां फिर?
मां- चुपचाप फोन बंद कर के सोजा नहीं तो तेरे इसी फोन पर पैट्रोल डाल के आग लगा दूंगी.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आंटी- अरे बेटा, तुम तो बड़े हो गए हो.
लड़का- हां...और कोई ऑप्शन ही नहीं था.
एक औरत अपनी पड़ोसन को बता रही थी,
तुझे पता है 20 साल तक मेरी कोई औलाद नहीं हुई.
पड़ोसन हैरानी से- तो फिर तूने क्या किया ?
औरत- फिर मैं 21 साल की हुई तो मेरे पापा ने मेरी शादी कर दी फिर जा के मुन्ना हुआ
पड़ोसन खड़े खड़े बेहोश हो गयी.
पति- मेरे सीने में बहुत दर्द हो रहा है जल्दी से एम्बुलेंस को फोन लगाओ.
पत्नी- हां लगाती हूं, जल्दी अपने मोबाइल का पासवर्ड बताओ.
पति- रहने दो अब थोड़ा ठीक लग रहा है.
अंकल- बेटा क्या करते हो?
चिंटू- अंकल मैं बाबू हूं.
अंकल- वाह तुम क्लर्क हो ?
चिंटू- नहीं अंकल मैं बाबू हूं.
अंकल- अबे तू है क्या?
चिंटू- अरे अंकल मैं बाबू हूं, आपकी बेटी का.. आपकी बेटी मुझे हमेशा कहती है मेरा बाबू.
अंकल बेहोश.
गर्लफ्रेंड- मेरा मोबाइल माँ के पास रहता है. बॉयफ्रेंड- अगर पकड़ी गई तो?
गर्लफ्रेंड- तुम्हारा नंबर बैटरी लो नाम से रखा है. जब भी तुम्हारा फोन आता है तो मां कहती है, लो चार्ज कर लो.
बॉयफ्रेंड अभी भी कोमा में है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)