scorecardresearch
 

गोवा जा रहे हो तो मुझे साथ क्यों नहीं लेकर जाते, पत्नी की बात सुनते ही पति ने दिया ये जवाब

व्यस्त रहने के कारण और जीवन की परेशानियों के बीच लोग हंसना, खिलखिलाना कम कर देते हैं, इसकी वजह से बेहद कम उम्र में ही अधिकतर लोग मानसिक तनाव का शिकार हो जाते हैं. मानसिक तौर पर स्वस्थ रहने के लिए हंसना जरूरी है, जिसके लिए आप मजेदार चुटकुले पढ़ सकते हैं.

Advertisement
X
Jokes in hindi
Jokes in hindi

> (गिफ्ट मिलने पर)  अमेरिका- थैंक्यू. सच अ ब्यूटीफुल गिफ्ट
इंडिया- अरे, अरे...ही ही ही ही ही, इसकी क्या जरूरत थी.

Advertisement

 

> पोता- दादी आपने कौन-कौन से देश घूमे हैं?
दादी- अपना पूरा हिंदुस्तान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान....
पोता- दादी अब कहां घूमना है?
पीछे से छोटा पोता बोला...कब्रिस्तान.

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> पत्नी - अजी तुम गोवा जा रहे हो तो मुझे अपने साथ क्यों नहीं ले जाते?
पति- अरे पगली, कोई होटल जाता है तो टिफिन साथ ले जाता है क्या.

 

> एक स्टूडेंट भगवान से बोला- 1 रुपए की कीमत 68 तक पहुंचा गई,
पेट्रोल की 80 तक, दूध की 50 और प्याज़ की 100 तक.
पर फिर भी आपका लाख-लाख शुक्र है भगवान, पासिंग मार्क्स आज भी 35 ही हैं.

 

> मंटू- इंस्पेक्टर साहब, मेरी मदद कीजिए.
कोई मुझे धमकी भरे कॉल कर रहा है.
पुलिसवाला- कौन है वह?
मंटू- मेरी गर्लफ्रेंड का पति
फिर क्या था...हो गई जेल

Advertisement

 

> पत्नी में वो शक्ति है,
जिसके घूरने मात्र से ही लौकी की सब्जी में पनीर का स्वाद आने लगता है.

 

> उसने मुझसे पूछा- चाहोगे मुझे कब तक?
मैंने भी कह दिया- मेरी पत्नी को पता ना चले...तब तक

 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है).

Live TV

Advertisement
Advertisement