> डॉक्टर - मरीज को 1 घंटे पहले लाते तो हम इसे बचा लेते...
गप्पू- 10 मिनट पहले तो एक्सीडेंट हुआ, 1 घंटे पहले कैसे लाते...?
> डॉक्टर- कहिए कैसे आना हुआ
राजू- डॉक्टर साहब लिवर में बहुत दर्द हो रहा है
डॉक्टर- शराब पीते हो?
राजू- हां- हां बिल्कुल पर छोटा पैक ही बनाना...
> डॉक्टर- कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं?
मरीज- जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है, बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं
डॉक्टर- बहुत बढ़िया...और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं?
मरीज- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> मरीज- डॉक्टर साहब, क्या आपको यकीन है कि मुझे मलेरिया ही है?
दरअसल, मैंने एक मरीज के बारे में पढ़ा था कि डॉक्टर उसका मलेरिया का इलाज करते रहे...अंत में जब वह मरा तो पता चला कि उसे टायफाइड था
डॉक्टर- चिन्ता मत करो, हमारे अस्पताल में ऐसा कभी नहीं होता हम अगर किसी का मलेरिया का इलाज करते हैं तो वह मलेरिया से ही मरता है!
> दरोगा - तुमने हवलदार की जेब में माचिस क्यों जलाई?
संजू- सर, हवलदार साहब ने कहा था, अगर जेल नहीं जाना चाहता तो, तो जेब गर्म कर,
मैंने माचिस जला दी
> दरोगा- घर में मालकिन के रहते हुए तुमने चोरी कैसे की?
चोर- दरोगा साहब आपकी अच्छी नौकरी है, अच्छी तनख्वाह है, आप ये सब सीखकर क्या करेंगे!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)