> बहू- मां जी, ये अभी तक नहीं आए,
कहीं किसी दूसरी लड़की के साथ तो नहीं.
सास- अरे, तू हमेशा उल्टा क्यों सोचती है?
ऐसा भी तो हो सकता है कि
किसी ट्रक के नीचे आ गया हो.
> डॉक्टर- तुमने आने में देर कर दी.
मोहित- क्या हुआ डॉक्टर साहब, कितना वक्त बचा है मेरे पास?
डॉक्टर- मर नहीं रहे हो, 6 बजे का अपॉइंटमेंट था 7 बजे आए हो.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पल्स पोलियो टीम घर आई...
चीकू- बंदूक और कारतूस कहां हैं?
सुनकर टीम भाग गई...
पीछे से टीटू ने आवाज दी,
रुको, रुको
ये हमारे बच्चो के नाम हैं.
> लड़का लड़की को फोन करता है....
लड़का- कहां हो?
लड़की- मॉम डैड के साथ डिनर कर रही हूं 5 स्टार होटल में...
घर पहुंच के बात करती हूं.
तुम कहां हो?
लड़का- जिस भंडारे में तू खा रही है मैं वहीं तेरे पीछे वाली लाइन में परोस रहा हूं.
पूड़ी चाहिए हो तो बता देना.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)