scorecardresearch
 

Funny Jokes: ट्रेन में हुई चेन पुलिंग तो तीन दोस्तों के मन में आया ये ख्याल, जानकर ठहाके लगाएंगे आप

Viral Jokes: हंसने से मन तो शांत होता ही है साथ ही कई मानसिक बीमारियों से भी छुटकारा मिल जाता है. इसीलिए रोजाना हंसते-मुस्कुराते रहना अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है. आइए माइंड फ्रेश करने के लिए पढ़ते हैं मजेदार चुटकुले.

Advertisement
X
Viral Jokes
Viral Jokes

Viral Jokes: जिन्दगी में सुख-दुख का सिलसिला चलता रहता है लेकिन माइंड फ्रेश करने के लिए हंसते-मुस्कुराते हुए खुश रहना जरूरी है. हम आपके लिए लेकर आए हैं, जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

Advertisement

> चोलू ने एक हलवाई की दुकान पर आधा किलो जलेबी लेकर खाई और बिना पैसे दिए जाने लगा.. 
दुकानदार बोला – अरे जलेबी के पैसे तो दे जा
चोलू– पैसे तो है नहीं.. 
इस पर दुकानदार ने अपने नौकर को बुला कर संता की भरपूर पिटाई करवा दी।
पिटने के बाद सौरव उठा और हाथ पैर झाड़ते हुए बोला- इसी भाव पर एक किलो और तौल दे.

> ट्रेन में सफर करते हुए अचानक किसी ने चेन पुलिंग कर दी.
पहला दोस्त- यार लगता है ट्रेन का पेट्रोल खत्म हो गया है.
दूसरा दोस्त- लगता है कि ट्रेन का पहिया पंक्चर हो गया है.
तीसरा दोस्त- रुक भाई मैं उतर कर देखता हूं.
(नीचे से चिल्लाता है) अरे भाई ट्रेन के तो सारे टायर ही निकल कर भाग गए.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

> मंटू- डॉक्टर, क्या आप मेरी बीमारी का पता लगाएंगे?
डॉक्टर- हां, तुम्हारी आंखें बहुत कमजोर लग रही हैं.
मंटू- आपको कैसे पता चला?
डॉक्टर- तुमने बाहर बोर्ड पर नहीं पढ़ा कि मैं जानवरों का डॉक्टर हूं।

> हवलदार- सर दशहरा पर सभी कैदियों ने जेल में रामायण प्ले किया था... 
जेलर- यह तो अच्छी बात है, इसमें इतना परेशान क्यों हो रहे हो? 
हवलदार- सर परेशानी यह है कि हनुमान बना कैदी अभी तक संजीवनी बूटी लेकर नहीं आया है.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Advertisement
Advertisement