scorecardresearch
 

Santa Banta Jokes in Hindi: संता ने रातभर सपने में ऐसा क्या देखा कि वो सो नहीं पाया...

Santa Banta Jokes in Hindi: संता ने रातभर सपने में ऐसा क्या देखा कि वो सो नहीं पाया... ये मजेदार चुटकुले आपको एनर्जी से भर देंगे. पेट पकड़कर हंसने पर हो जाएंगे मजबूर.

Advertisement
X
Santa Banta Jokes in Hindi
Santa Banta Jokes in Hindi

Santa Banta Jokes in Hindi: ये मजेदार चुटकुले आपको एनर्जी से भर देंगे. पेट पकड़कर हंसने पर हो जाएंगे मजबूर.

Advertisement

1) संता ने पूछा बंता से:- बंता भईया जिसको सुनाई नहीं देता, उसको क्या कहते हैं ?
बंता बोला :- कुछ भी कह लो भईया जब उसे सुनाई ही नहीं देता.

2) डॉक्टर - क्या बात है?
पप्पू - जी कुत्ते ने काट लिया है.
डॉक्टर - तुमने बाहर बोर्ड पर लिखा नहीं पढ़ा, मरीज देखने का समय केवल सुबह 8 से 11 बजे तक है और तुम 1 बजे आए हो.
पप्पू - जी मैंने तो पढ़ लिया था, पर कुत्ते ने नहीं पढ़ा था!

3) संता - अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
बंता - मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं.
संता - अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
बंता - तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं!!!

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए क्लिक करें  Jokes In Hindi.

Advertisement

4) संता - रातभर मुझे नींद नहीं आई,
बंता - क्यों?
संता - रातभर मैंने सपने में देखा कि मैं जाग रहा हूं.

5) संता (पेट्रॉल पंप पर) : अरे भाई, जरा एक रुपए का पेट्रॉल डाल दो...
सेल्समैन : भाई , इतना पेट्रॉल डलवाकर जाना कहां है ?
संता : अरे यार, कहीं नहीं जाना हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते रहते हैं..!!

 

 

Advertisement
Advertisement