scorecardresearch
 

डॉक्टर के कहा- शराब पीना छोड़ दो वरना मर जाओगे, शराबी ने बताया ये आइडिया

Funny Memes: जीवन में हंसने मुस्कुराने से हेल्थ तो सही रहती ही है, साथ ही आप सबके पसंदीदा भी बने रहते हैं. बीमारियां भी आपके आस-पास नहीं फटकती. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

Advertisement
X
Jokes in hindi
Jokes in hindi

> टीचर- अगर तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड और तुम्हारी गर्लफ्रेंड दोनों डूब रहे हों तो तुम किसको बचाओगे?
लड़का- डूब जाने दो दोनों को, 
आखिर दोनों एक साथ कर क्या रहे थे.

Advertisement

 

> टीचर टिल्लू से- ऑपरेशन से पहले मरीज को बेहोश क्यों किया जाता है?
टिल्लू- अगर बेहोश नहीं किया और मरीज ऑपरेशन करना सीख गया, तो डॉक्टरों को कौन पूछेगा।
जवाब सुनकर टीचर बेहोश!

 

> पत्नी- तुम चुकंदर खाया करो
पति- क्यों?
पत्नी- इसे खाने से खून अच्छा लाल और गाढ़ा होता है.
पति- अच्छा, अब तुम्हें खून भी High Quality का पीना है.

 

Hindi Jokes: शादी की 5वीं सालगिरह पर पत्नी ने पूछा ये सवाल, पति का जवाब सुनते ही लगा झटका

> टीचर- चल बता...4 और 4 कितने होते हैं?
टोलू- 10 होते हैं.
टीचर- 8 होते हैं... नालायक
टोलू- हम दिलदार घर से हैं... 2 मैंने अपने खुद के भी डाले हैं.

 

> डॉक्टर- कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं?
मरीज- जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है. बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं.
डॉक्टर- बहुत बढ़िया... और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं?
मरीज- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है.

Advertisement

 

Viral Jokes: होमवर्क न करने का ये अनोखा और बेस्ट बहाना जानकर जोर से हंसेंगे आप

 

> मंटू 100 नंबर पर फोन करके बोला- मुझे फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है.
इंस्पेक्टर - कौन दे रहा है?
मंटू- बिजली वाले। कहते हैं, बिल नहीं भरा तो काट देंगे.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)


 

Advertisement
Advertisement