scorecardresearch
 

Jokes: शराब पीते-पीते रोने लगा टिंकू, वजह जानकर जोर-जोर से हंसने लगेंगे आप

हंसी-मज़ाक और पॉजिटिव माहौल में लाइफ का हर पल अच्छा लगता है. स्ट्रेस से निजात पाने के लिए लाइफस्टाइल में हंसने-हंसाने का अहम योगदान होता है इसीलिए आपको खुश रखने के लिए हम लेकर आए हैं, सोशल मीडिया पर वायरल मजेदार चुटकुले, जिन्हें पढ़कर आपका चेहरा खिल उठेगा.

Advertisement
X
Viral jokes
Viral jokes

> पिताजी- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना,
पहला लड़का- नहीं लाऊंगा,
दूसरा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बदतमीज
आप खुद ले लो और मेरे लिए भी 1 गिलास ले आना.

 

> टिंकू - वैलेंटाइन वीक में शराब पीते पीते रोने लगा.
मिंकू - क्या हुआ... रो क्यों रहे हो?
टिंकू - यार, जिस लड़की को भूलने के लिए पी रहा था उसका नाम याद नहीं आ रहा.

 

> पति- तुझे अंग्रेजी आती है?
पत्नी- हां बहुत
पति- तो इसकी अंग्रेजी बता, 'मैं तुझे मार दूंगा'...
पत्नी- अंग्रेजी गई भाड़ में, पहले हाथ तो लगा के दिखा.

 

> चंटू ने बोला मंटू से- ये LIC वाले बड़े कमाल के लोग होते हैं.
मंटू ने पूछा- कैसे?
चंटू बोला- कमीने दूसरों की बीबी के पास बैठकर,
उन्हें उनके पति के मरने के बाद होने वाले फायदे समझाते हैं.

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

> एक आदमी छोटा जूता पहनकर जा रहा था.
गोलू- अंकल जी ये जूता कहां से लिया है?
आदमी ने चिढ़ते हुए बोला- पेड़ से तोड़ा है.
गोलू: तोड़ना ही था तो दो महीने बाद तोड़ते, कुछ बड़ा तो हो जाता.

Advertisement

 

> एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट छत पर खड़ा था.
पड़ोसी- तो बेटा अब आगे क्या सोचा है?
स्टूडेंट- बस अंकल, टंकी भरते ही, मोटर बंद कर दूंगा.

 

> सुनसान सड़क पर एक आवारा लड़का लड़की को देखकर बोला - मेरे साथ चलोगी?
लड़की – कहां ?
लड़का – जहां तुम कहो.
लड़की – अच्छा, तो पुलिस स्टेशन चलते हैं.
लड़का – लो बताओ, अब बंदा अपनी बहन से मजाक भी नहीं कर सकता.

 

> मच्छर का बेटा आज अपनी पहली बार उड़ान पर गया और रात भर बाहर रहने के बाद सुबह लौटा तो उसके पापा ने पूछा- कैसा रहा बेटा ?
बेटा बोला- शानदार... सभी लोग तालियां बजा-बजा कर मेरा स्वागत कर रहे थे.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement