टकला बीवी से पूछता है- कैसा लग रहा हूं
बीवी- अजी छोड़ो भी
टकला- अरे बता ना
बीवी- अजी रहने दो अब मैं क्या बताऊं
टकला - अरे बता भी तुझे मेरी कसम
बीवी - ऐसे लग रहे हो जैसे फटे हुए मौजे से अंगूठा बाहर निकल आया हो.
पत्नी- अगर मैं खो गई तो तुम क्या करोगे?
पति- मैं अखबार में इश्तिहार दूंगा
पत्नी- तुम कितने अच्छे हो, क्या लिखोगे ?
पति- जिसको मिले उसकी...
पतिदेव की बात सुनकर पत्नी उसी जगह पर बेहोश हो गई...
बैंक मैनेजर- ये कैसे हस्ताक्षर हैं?
संजू- यह हस्ताक्षर मेरी दादी के हैं
बैंक मैनेजर- ऐसा अजीब हस्ताक्षर? नाम क्या है उनका?
संजू- जलेबी बाई.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
गप्पू लाइब्रेरी जाकर पूछता है कि आत्महत्या करने के तरीकों की किताब है क्या...?
लाइब्रेरियन ने उसे घूर कर देखा
और पूछा- वापस करने कौन आएगा भाई...!
सुरेश- कल मेरे घर लुटेरे घुस आए...
नरेश- फिर क्या हुआ?
सुरेश- वो चिल्ला चिल्ला कर पूछ रहे थे कि सोना कहां है ,सोना कहां है?
मैंने कह दिया किसी भी कमरे में सो जाओ...
टीचर- कल मैं सूरज पर लेक्चर दूंगी, कोई भी क्लास मिस मत करना
चुन्नू- लेकिन मैं नहीं आ पाऊंगा मैम
टीचर- क्यों?
चुन्नू- मेरी मम्मी इतनी दूर जाने नहीं देंगी...
पति-पत्नी के बीच लड़ाई हुई...
पत्नी बाजार जाके जहर लाई और खा लिया.
लेकिन वो मरी नहीं बल्कि बीमार पड़ गई.
पति गुस्से से बोला - 100 बार कहा है कि चीजें देख कर खरीदा करो, अब पैसे भी गए और काम भी नहीं हुआ...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)