> विज्ञान के टीचर ने छात्रों से पूछा Aloevera क्या होता है?
छात्र- सर पंजाब में जब छोटा भाई बड़े भाई को ‘लस्सी’ का गिलास बनाकर देता है तो कहता है..’ए लो वीरा’ !
छात्र का जवाब सुनकर मास्टर जी ने अपना सिर पीट लिया.
> डॉक्टर- कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं?
मरीज- जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है, बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं.
डॉक्टर- बहुत बढ़िया...और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं?
मरीज- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है!
> एक हरियाणवी रेड लाइट क्रॉस करता पकड़ लिया….
Police Man: क्यूं तने लाल बत्ती ना दिखी के?.
हरियाणवी (चिंटू) : बत्ती तो दिखी थी पर तू ना दिखा!
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
> सोनू- लो, लाइट चली गई
मोनू- लाइट चली गई तो क्या,
पंखा तो चालू कर..
सोनू- लो, कर दी ना पागलों वाली बात, अगर पंखा चालू किया तो मोमबत्ती बुझ नहीं जाएगी?
> मास्टर जी- बताओ आ बैल मुझे मार का क्या मतलब है?
छात्र- आ बैल मुझे मार का मतलब होता है बीवी से पंगा लेना.
छात्र का जवाब सुनकर मास्टर जी को समझ नहीं आ रहा कि शाबासी दूं या फिर क्लास से निकाल दूं.
> पत्नी- अगर मैं खो गई तो तुम क्या करोगे?
पति- मैं अखबार में इश्तिहार दूंगा
पत्नी- तुम कितने अच्छे हो. क्या लिखोगे?
पति- जहां भी रहो खुश रहो.
> पति- आज खाना क्यों नहीं बनाया?
पत्नी- गिर गई थी लग गई….
पति- कहां गिर गई थी और क्या लग गई थी?
पत्नी- बिस्तर पर गिर गई थी और आंख लग गई थी.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)