scorecardresearch
 

Funny Jokes: प्रेमिका के लिए इस हद तक गुजर गया बॉयफ्रेंड, जानकर हंसेंगे आप

Hindi Funny Jokes: हंसने से शरीर का रक्त संचार ठीक रहता है. साथ ही रोग प्रतिरोधी क्षमता भी बढ़ती है, जिससे कई बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है. हंसने और मुस्कुराने से मानसिक तनाव दूर होने के साथ माइंड फ्रेश होता है. इसलिए हंसना और मुस्कुराना हमारी सेहत के लिए जरूरी है.

Advertisement
X
Jokes in hindi
Jokes in hindi

> मास्टरजी- भैंस पूंछ क्यों हिलाती है?
छात्र- क्योंकि पूंछ में इतनी ताकत नहीं होती कि भैंस को हिला सके.

Advertisement

 

> सुरेश- बताओ...जीन्स और पजामे का अंतर कब पता चलता है?
रमेश- जब जीन्स मैं चींटी घुस जाए!

 

Hindi Jokes: शादी की 5वीं सालगिरह पर पत्नी ने पूछा ये सवाल, पति का जवाब सुनते ही लगा झटका

> मंटू एक लड़की से टकरा गया,
लड़की- बदतमीज, क्या कर रहे हो?
मंटू- जी, हरियाणा यूनिवर्सिटी से बीए और आप

 

> जज- तुम पर आरोप है कि तुमने इतने सालों से दबाकर, डरा कर अपनी पत्नी को कंट्रोल में रखा हुआ है.
आरोपी- जज साहब, दरअसल...
जज की सजा- अरे भाई, सफाई मत दो. तरीका बताओ.

 

> शौंटी- कल रात मुझे एक आदमी ने चाकू दिखाकर लूट लिया.
मौंटी- लेकिन तेरे पास तो पिस्तौल होती है ना ?
शौंटी- उसे मैंने छुपा लिया था, वरना वह उसे भी लूट लेता.


Viral Jokes: होमवर्क न करने का ये अनोखा और बेस्ट बहाना जानकर जोर से हंसेंगे आप

Advertisement


> मालिक ने नौकर से कहा- मच्छर मार दो.
नौकर आलस में था.
थोड़ी देर बाद भी मच्छर गुनगुना रहे थे.
मालिक ने फिर नौकर से कहा- मच्छर मारे नहीं क्या?
नौकर ने मालिक से कहा- मच्छर तो मार दिये,
ये तो उनकी विधवा पत्नियों के रोने की आवाज है.

 

> लड़की टीटू से- आपका कुत्ता तो टाइगर जैसा दिखता है,
क्या खिलाते हैं आप !
टीटू- ये कमीना टाइगर ही है,
प्यार व्यार के चक्कर में पड़ गया
शक्ल कुत्ते जैसी हो गई है.


> मम्मी- तुम बेहद शरारती हो, देखने में भी बंदर लगते हो.
बेटा- लेकिन मम्मी पड़ोस वाली आंटी तो कहती हैं कि तुम बिल्कुल अपने पापा की तरह लगते हो.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Advertisement
Advertisement