Viral Jokes in Hindi: इंसान के जीवन में अच्छा और बुरा दोनों समय आते हैं लेकिन, ये वक्त हंसी खुशी से निकाला जाए तो तनाव दूर रहता है. हंसते मुस्कुराते रहने से मानसिक दबाव कम होता है. इसलिए हम आपको खूब हंसाने के लिए लेकर आए हैं धमाकेदार जोक्स, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
1) एक लड़का बस में खड़ा था.
ब्रेक लगा तो एक लड़की पर जा गिरा
लड़की - बदतमीज...क्या कर रहे हो?
लड़का - आईटीआई और आप?
2) डॉक्टर - आपके तीन दांत कैसे टूट गए?
मरीज - जी पत्नी ने बहुत सख्त रोटी बनाई थी.
डॉक्टर - तो खाने के लिए मना कर देते.
मरीज - जी वही किया था
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) भरी दोपहर में, धूप में कुछ लोग बस की राह देख रहे थे.
तभी एक भिखारी आया और सब से 1-2 रुपये लिए और ऑटो बुक करके निकल लिया.
4) पत्नी - अच्छा बताओ, मैं तुम्हें कितनी अच्छी लगती हूं.
पति - बहुत ज्यादा.
पत्नी - फिर भी, बताओ कितनी?
पति - इतनी की मन करता है कि तुम्हारे जैसी एक और ले आऊं.
इसे सुनते ही पत्नी के उड़ गए होश
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)