> मम्मी- रिक्शेवाले का बेटा IAS बन गया और ड्राइवर का बेटा इंजीनियर... तू क्यों नहीं पढ़ता?
बच्चा- मम्मी आप भी कामवाली बन जाओ और पापा को ड्राइवर बना दो, मैं भी IAS बन जाऊंगा.
> ट्रैफिक सिगनल पर बॉयफ्रेंड बोला- मुझे तुम्हारी आंखों में सारा संसार नजर आता है...
पास में रुके बिना हेलमेट वाले एक बाइक सवार ने कहा- अपनी गर्लफ्रेंड की आंखों में देखकर बताओ कि अगले चौराहे पर ट्रैफिक वाला तो नहीं.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पति- तुमने तो कहा था डिनर में दो ऑप्शन हैं...पर यहां तो एक ही सब्जी है...
पत्नी- ऑप्शन तो अभी भी दो हैं... खाओ या न खाओ.
> आजकल लोग हेलमेट नहीं पहनेंगे,
पर फोन कवर और स्क्रीन गार्ड जरूर लगाएंगे
अपना चाहे सर फूट जाये पर मोबाइल को कुछ नहीं होना चाहिए.