Majedar Chutkule: अगर रोजाना कुछ मजेदार चुटकुले पढ़ लिए जाएं तो मन खुश हो जाता है. हंसना तो सेहत के लिए जरूरी है ही. इसीलिए नीचे दिए गए चुटकुलों को पढ़कर अपना मूड फ्रेश कर सकते हैं.
>चाय में गिरी हुई बिस्किट को दूसरी बिस्किट से निकालने की कोशिश ना करें..
वरना …जो हाथ में है, उससे भी हाथ धो बैठोगे.
वैसे ही आपकी एक बीवी है उसी से खुश रहें.
दूसरी के चक्कर में ना पड़ें....
नहीं तो पहली से भी हाथ धोना पड़ सकता है.
> इंजीनियरिंग का फार्म भरते हुए छात्र ने पास खड़े चौकीदार से पूछा- कैसा है ये कॉलेज?
चौकीदार :- बहुत बढ़िया है,
हमने भी यहीं से इंजीनियरिंग की है.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
>रवि : पांच सौ रुपये दे दो.
पापा: क्या करोगे?
रवि : मेरे सारे दोस्तों का अकाउंट है, मैं भी खुलवाऊंगा!
पापा: कहां पर?
रवि : सिगरेट की दुकान पर.
दे चप्पल.... दे चप्पल!
>टिंकू- फुटबॉल मैच देख कर बोला, एतने सारे आदमी फुटबॉल को लात क्यों मार रहे हैं?
सेक्रेटरी : सर, गोल करने के लिए.
लालू : गोल ही तो है, और कितना गोल करोगे.
>जब बीवी घर में पौछा लगाती है तो ऐसे निकलना पड़ता है.
जैसे नक्सलियों ने बारूद बिछा दिया हो.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिलकुल भी नहीं है.)