> लड़की- कितना प्यार करते हो मुझसे?
टीटू- शाहजहां जैसा,
लड़की- लड़की जिद्द करने लगी, ताजमहल बनवाओ.
टीटू- जमीन खरीद ली है,
बस तुम्हारे मरने का इंतज़ार कर रहा हूं.
आस-पास खड़े लड़कों ने ठोका सलाम!
> एक साहब महिला से कहने लगे- माफ कीजिए मैं कुछ देर आपसे बातें करना चाहता हूं.
महिला - इससे आपका क्या फायदा होगा?
साहब - दरअसल, मेरी पत्नी खो गई है,
वह मुझे आपसे बातें करते हुए देखेगी तो गोली की तरह यहां पहुंच जाएगी.
Jokes: प्रेम परीक्षा में फेल हुई लड़की, चुटकुला पढ़कर जोर-जोर से हंसेंगे आप
> मंटू और चंटू दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे.
अध्यापिका - तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
मंटू- मैडम फिर आप कहोगे नकल मारी है, इसीलिए
> पत्नी - बाजार से दूध का एक पैकेट ले आना!
हां, अगर बाजार में अंडे दिखे तो 6 ले आना
पति- 6 पैकट दूध ले आया
पत्नी - 6 पैकेट दूध?
पति – हां छः पैकेट ही लाया हूं क्योंकि बाजार मे अंडे दिख गए थे!
अब बताओ पति कहां पर गलत है?
'देख तेरे पति की सेक्रेटरी उनको ही देखे जा रही है...', चिंकी का जवाब कर देगा लोटपोट
> चिंटू लड़की वालों के यहां रिश्ता लेकर पहुंचा,
मां-बाप बोले- हमारी बेटी अभी पढ़ रही है,
चिंटू कोई बात नहीं जी,
हम एक-दो घंटे बाद आ जायेंगे.
Jokes: गर्मी दूर भगाने का मोटू ने बताया ऐसा उपाय, जानकर रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसी
> इंडिया एकमात्र ऐसा देश है... जहां गर्मी के लिए भी पड़ोसी को दोषी ठहराया जाता है
जैसे- अरे क्या शर्माजी, आज बड़ी गर्मी करवा रखी है आपने!
> मुन्ना- डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था.
डॉक्टर- तो अब क्या ?
मुन्ना- आपने नहाने को मना किया था, आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा कि पूछता चलूं ..अब नहा लूं क्या?.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)