scorecardresearch
 

Jokes: इंजीनियरिंग के स्टूडेंट ने बनाई एक ऐसी चीज, हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट

Latest Funny Jokes: चुटकुलों की दुनिया में आप सभी का स्वागत है. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हम आपके लिए रोजाना मज़ेदार चुटकुलों का खजाना लेकर आते हैं. इन जोक्स को आप तक पहुंचाने के पीछे हमारी सोच रहती है कि आप सभी के चेहरे पर मुस्कान लाई जा सके.

Advertisement
X
Latest Funny Jokes
Latest Funny Jokes

Latest Funny Jokes in Hindi: अगर आप नियमित तौर पर हंसते हैं, मुस्कुराते हैं और खुश रहते हैं तो आपके पास कोई भी बीमारी जल्दी नहीं आती. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हम आपके लिए रोजाना नए-नए चुटकुलों का खजाना लेकर आते रहते हैं. इन जोक्स को आप तक पहुंचाने के पीछे हमारी मंशा रहती है कि आप सभी के चेहरे पर मुस्कान लाई जा सके जिससे आप मानसिक तनाव से और उनसे होने वाली बीमारियों से दूर रहे और हंसते मुस्कुराते रहें.

Advertisement

इंजीनियरिंग के स्टूडेन्ट- सर, हमने कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है. जिसकी सहायता से आप दीवार के आर-पार देख सकते हैं.
सर (खुश होते हुए) -वाह ! क्या बात है..क्या चीज है वह
स्टूडेंट -छेद
सर- दे थप्पड़.. दे थप्पड़.

भोलेनाथ: मांगो वत्स क्या चाहिए?
भक्त : मुझे पत्नी के साथ लड़ने की
शक्ति दो.
हिम्मत दो.
बुद्धि दो प्रभु.
भोलेनाथ: इसको एक तरफ बैठाओ शायद भांग ज्यादा पी गया है.

ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

> हमेशा मेरा-मेरा करती हो
पति : तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो, तुम्हें हमारा कहना चाहिए
पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में...
पति : क्या ढूँढ रही हो ?
पत्नी : हमारा वॉलेट

डॉक्टर -मैंने तुम्हें बिल्कुल ठीक कर दिया
आदमी -हां आपकी दवा ने कमाल कर दिया
डॉक्टर -मुझे कुछ तो इनाम दो
आदमी -बाबू जी
मैं तो गरीब आदमी हूँ
कब्र खोदता हूँ
कहिये तो आपकी फ्री में खोद दूंगा.

Advertisement

> गप्पू -भाई आज तो गज़ब हो गया
संजू  -लॉटरी लग गयी क्या 
गप्पू -ओये नहीं मैं बस में बैठा था
तभी एक आदमी आया और
फोन में राष्ट्रगान चला दिया
संजू  -फिर ?
गप्पू -फिर क्या राष्ट्रगान सुनते ही
मैं खड़ा हो गया और
वह मेरी सीट पर बैठ गया. 

(डिस्क्लेमर: इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उस पर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है)

 

Advertisement
Advertisement