Majedar Chutkule- हंसना सेहत के लिए काफी लाभदायक माना जाता है. आजकल हर कोई किसी न किसी बीमारी से जूझ रहा है. ऐसे में हंसना एक औषधि के समान हो सकता है. यही वजह है कि रोजाना सभी को हंसते मुस्कुराते रहना चाहिए. आइए पढ़ते हैं लेटेस्ट वायरल चुटकुले जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट.
> टीचर ने छात्र से कहा- हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करो..
वाक्य- सड़क पर गोलियां चल रही थीं.
बच्चों ने अनुवाद किया: द टेबलेट्स आर वॉकिंग ऑन द रोड
टीचर हो गई हैरान!
> मोलू पहली बार हवाई यात्रा कर रहा था...
एयर होस्टेस ने घोषणा की- 'सभी यात्री अपनी बेल्ट बांध लें'.
मोलू- मैंने तो पजामा पहन रखा है.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> दो दोस्त आपस में बात करते हुए...
रामू- मैं कभी भी ईट का जवाब पत्थर से नहीं देता.
श्यामू- क्यों ?
रामू- क्योंकि पत्थर खोजने में बहुत समय लग जाता है.
> चिंटू- तुम घर में सबसे ज्यादा किसके करीब हो?
मिंटू- चार्जिंग पॉइंट के.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)