Funny Jokes: हंसने और खुश रहने से हमारे शरीर की कई बीमारियां दूर होती हैं.फिट और हेल्दी रहने के लिए मानसिक तनाव से दूर रहना बेहद जरूरी है. हम आपको हंसाने के लिए लेकर आए हैं मजेदार वायरल जोक्स...जिन्हें पढ़कर आप ठहाके लगाएंगे.
> नौकरी के ऑर्डर में लिखा था कि सरकार की तरफ से आपको क्वार्टर मिलेगा,
और हम इतने भोले थे कि जॉइनिंग के दिन सुबह सोडा लेकर ऑफिस पहुँच गये.
> एक औरत थाली लेकर मंदिर जा रही थी
अचानक एक आदमी आता है और बोलता है
आदमी- बहन जी पिंकी आपकी ही बेटी हैं ना ?
औरत- हां तो
आदमी- आपको पता है आपकी बेटी कॉलेज जाने के बहाने कहां जाती है
औरत- मेरे को क्या
आदमी- लेकिन वो तो आपकी बेटी है
औरत- तो फिर तेरे को क्या?
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> टीचर- एक दिन ऐसा आएगा जब पृथ्वी पर पानी नहीं रहेगा, जीव-जंतु नष्ट हो जाएंगे।
स्टूडेंट- सर, उस दिन कॉलेज में पढ़ने आना होगा या नहीं?
> कॉलेज में लड़कियों के कितने नाम होते हैं,
तेरी वाली
मेरी वाली
तेरी भाभी
मेरी भाभी.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)