Jokes: जिस तरह आप नियमित खाना खाते हैं ठीक उसी तरह नियमित हंसना भी चाहिए. हंसने के लिए किसी वजह की जरूरत नहीं है. झूठी हंसी भी हंस सकते हैं. इसके अलावा चुटकुले भी हंसने में आपकी काफी मदद करते हैं.
>टीचर- बेटा, अगर सच्चे दिल से भगवान से प्रार्थना की जाए तो वो जरूर सफल होती है.
रवि - रहने दीजिए सर, अगर ऐसा होता तो आप मेरे सर नहीं, ससुर होते.
> चिंटू- आज वैलेंटाइन डे है, मैं गर्लफ्रेंड को क्या दूं?
मिंटू- दिखने मे कैसी है?
चिंटू- मस्त है।
मिंटू- फिर तो मेरा मोबाइल नंबर दे दे!
ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
>बेटा- पापा बुलेट दिलवा दो.
पापा- पड़ोस की लड़की को देख नालायक, बस से जाती है.
बेटा- हां पापा, यही तो देखा नहीं जाता
>चिंटू दर्जी के पास गया और उससे पूछा- पैंट की सिलाई कितने की है?
दर्जी - 300 रुपए...
चिंटू - और निक्कर की...?
दर्जी - 100 रुपए...
चिंटू (कुछ देर सोचकर) - तो फिर निक्कर ही सिल दो, बस लंबाई पैरों तक कर देना...
>हाईस्कूल में पढ़ने वाली दो लड़कियां आपस में बातें कर रही थीं.
पहली लड़की- यार, मेरे पापा ने कहा है कि इस बार अगर परीक्षा में फेल हुई तो तेरी शादी कर दूंगा.
दूसरी लड़की- तो तुमने कितनी तैयारी की है?
पहली लड़की- बस, रिसेप्शन की ड्रेस लेनी बाकी है....
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)
ये भी पढ़ें -