Latest viral jokes: हंसने मुस्कराने से आसपास का माहौल सही बना रहता है. साथ ही मानसिक तनाव जैसी गंभीर बीमारी भी व्यक्ति के पास नहीं फटकती है. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
>लड़का - क्या तुम मेरी सैलरी से गुजारा कर लोगी?
लड़की - मैं तो कर लूंगी पर आपका क्या होगा?
>टिंकू - वैलेंटाइन वीक में शराब पीते पीते रोने लगा.
मिंकू - क्या हुआ... रो क्यों रहे हो?
टिंकू - यार, जिस लड़की को भूलने के लिए पी रहा था उसका नाम याद नहीं आ रहा...
ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
>दादा और पोता आपस में बात करते हुए...
दादा - लगता है उस लड़की को लकवा हो गया है,
देख कैसे उसका एक हाथ ऊपर हो रहा है और मुंह पिचका सा हो गया है
पोता- दादाजी इसे लकवा नहीं हुआ वह सेल्फी ले रही है...
>पतलू - भाई कहां जा रहे हो?
मोटू - यार सोना खरीदने जा रहा हूं।
सुना है सोने में भारी गिरावट आई है
पतलू - तुझसे ऐसा किसने कहा?
मोटू - अरे कल ही न्यूज में सुना
सोने में काफी गिरावट आई है पहले लोग 6 घंटे सोते थे अब मोबाइल फोन के कारण 5 घंटे ही सोते हैं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)