Viral Chutkule in Hindi: तनाव मुक्त जिंदगी जीने के लिए, सेहतमंद रहने के लिए दिल खोल के हंसना बहुत जरूरी है. ऐसे में आपको हंसाने के लिए हम लाए हैं मजेदार जोक्स.
1) दांत का डॉक्टर: आपका दांत निकालना पड़ेगा क्योंकि ये सड़ चुका है.
राजू: हां तो कितने पैसे लगेंगे ?
दांत का डॉक्टर: बस 200 रुपये लगेंगे.
राजू: 50 रुपये ले लो और थोड़ा सा ढीला कर दो, निकाल तो मैं खुद लूंगा...
2) बेटा: बापू इधर आ...
पिता: ऐसे नहीं बुलाते बेटा, पिता को इज्जत के साथ बुलाते हैं
बेटा: बापू, इज्जत के साथ यहां आ...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) सोनू: किस बात से परेशान है ?
मोनू: यार घरवालों से हूं.
सोनू: घरवालों ने क्या किया?
मोनू: जिस दिन सोचता हूं की कुछ नया करूंगा, उसी दिन घर वाले गेहूं पिसवाने भेज देते हैं.
4) मालिक नौकर से: जरा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं
नौकर: बाहर तो अंधेरा है साहब
मालिक: तो टोर्च जला कर देख ले कामचोर...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)