Viral Chutkule in Hindi: मानसिक उलझनों से दूर रहने के लिए और खूब हंसने-हंसाने का माहौल बनाए रखने के लिए जरूर पढ़ें ये मजेदार जोक्स.
1) राजू रिक्शावाले से: अंकल अंबा जी जा रहे हो क्या ?
रिक्शावले: हां
राजू: ठीक है, तो फिर मेरे लिए प्रसाद लेते आना...
2) चिंटू का रिजल्ट देखकर उसके पापा रिपोर्ट कार्ड पर अंगूठा लगा दिए.
चिंटू: पापा आप तो पढ़े लिखे हो ना... तो आप क्यों अंगूठा लगा रहे हो?
पापा: बेटा तेरा रिजल्ट देखकर तेरे टीचर को ये नहीं लगना चाहिए कि तेरे पापा पढ़े लिखे हैं...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) भिखारी: कुछ खाना दे दो...
आंटी: अभी खाना बना नहीं है.
भिखारी: ठीक है जब बन जाए तो मुझे फोन कर देना ये लो मेरा नंबर...
4) डॉक्टर ने मरीज को रोजाना 10 किलोमीटर चलने को कहा...
सालभर बाद मरीज ने डॉक्टर को फोन किया.
मरीज: सर रोज 10 किलोमीटर चलकर अफगानिस्तान पहुंच गया हूं, यही रुक जाऊ या आगे रूस निकल जाऊं?
डॉक्टर को तुरंत आ गए चक्कर...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-