Viral Chutkule in Hindi: हमेशा हंसते-खिलखिलाते और खुश रहने वाले लोगों की सेहत बढ़िया होती है. साथ ही मानसिक तनाव भी दूर होता है. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं जोक्स का पिटारा जिन्हें पढ़कर आपको यकीनन हंसी आ जाएगी.
1) डॉक्टर: अच्छे स्वास्थ्य के लिए रोजाना व्यायाम किया करो
गोलू: जी मैं रोजाना क्रिकेट और फुटबाल खेलता हूं.
डॉक्टर: कितनी देर खेलते हो?
गोलू: जब तक मोबाइल की बैटरी खत्म नहीं हो जाती…
2) एक बार दो चूहे बाइक पर जा रहे थे...
तभी रास्ते में उन्हें एक शेर का बच्चा मिला
शेर का बच्चा: मुझे भी बाइक पर बैठा लो
चूहों ने कुछ देर सोचा और फिर कहा
देख ले फिर तेरी मम्मी बोलेगी की तू गुंडों के साथ घूमता है...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) सोनू: किस बात से परेशान है?
मोनू: यार घर वालों से हूं.
सोनू: घर वालों ने क्या किया?
मोनू: जिस दिन सोचता हूं की कुछ नया करूंगा,
उसी दिन घर वाले गेहूं पिसवाने भेज देते हैं...
4) एक प्लेन तूफान में फंस गया…
पायलट ने कहा: किसी को बचने की दुआ आती है क्या?
एक आदमी खुश होकर बोला: हां, मुझे आती है.
पायलट- ठीक है...आप दुआ कीजिए
एक पैराशूट कम है…!!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें