Viral Chutkule in Hindi: लाइफ में टेंशन फ्री रहने के साथ खुश रखने के लिए हम लाए हैं चटपटे मजेदार जोक्स का पिटारा. जिन्हें पढ़कर खिलखिला उठेंगे आप.
1) कंपनी से कॉल: रोहन सर आपने बैंकॉक यात्रा की दो टिकट जीती है...आप किसके साथ जाना चाहेंगे?
रोहन: मैं अकेला ही दो बार जाना चाहूंगा...
2) पिताजी: बेटा...जरा मेरे जूते लाना.
बेटा: पिताजी एक जूता लाना है या दोनों ?
पिताजी: पहले तो दोनों की जरूरत थी...अब तो तू एक ही ले आ.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) टीचर: एक औरत एक घंटे में 50 रोटी बनाती है तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी ?
बच्चा: एक भी नहीं...
टीचर: ऐसा क्यों ?
बच्चा: वो अकेली हैं इसलिए काम कर रही हैं, तीनों मिलकर सिर्फ बातें करेंगी.
4) पत्नी: आपने कल बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी.
पति: नहीं कुछ ज्यादा नहीं पी थी.
पत्नी: फिर क्यों आप नल के पास बैठकर नल को बोल रहे थे...रो मत ,सब ठीक हो जाएगा.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-