Viral Chutkule in Hindi: हंसने-हंसाने और ठहाके लगाने से सेहत पर पॉजिटिव असर पड़ता है. तन और मन दोनों ही स्वस्थ रहते हैं. ऐसे में आपको हंसने-हंसाने और खूब गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार चटपटे चुटकुले.
1) दो दोस्त आपस में बात कर रहे थे...
रामू: एक लॉजिक मैं आज तक समझ नहीं पाया.
श्यामू: क्या?
रामू: धीरे बोलो दीवारों के भी कान होते हैं. मान लो कान होते भी हैं तो जुबान तो नहीं होती न... सुन भी लिया तो किसी को कैसे बताएंगे.
2) पिता: बेटा आज तक तूने कोई ऐसा काम किया है जिससे मेरा सर ऊंचा हुआ हो?
बेटा: जी हां पापा एक बार आपके सर के नीचे तकिया रखा था.
पिता जवाब सुन रह गए हैरान.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) एक बच्चे ने अपनी मां से पूछा...
बच्चा: मां मैं इतना बड़ा कब हो जाऊंगा कि आपसे बिना पूछे कहीं भी जा सकूं
मां: बेटा इतने बड़े तो तेरे पिता भी कभी नहीं हुए आज तक...
4) पति: मुझे अजीब सी बीमारी है... मेरी बीवी जो बोलती है मुझे सुनाई नहीं देता.
डॉक्टर: यह बीमारी नहीं है तुम पर भगवान की कृपा है
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-